January 22, 2025
50_rail_tracks

रतलाम,23 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। जिला खनिज विभाग द्वारा कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई सतत जारी है। विभाग द्वारा एक कार्रवाई में अवैध रेत खनिज परिवहन करते पाए गए 7 डंपर जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपे गए है।

जिला खनिज अधिकारी सुश्री आकांक्षा पटेल ने बताया कि जिले के मुंदड़ी के समीप खनिज निरीक्षक श्रीमती भावना सेंगर द्वारा कार्रवाई करते हुए सात डंपर जप्त किए गए हैं। इनमें आरजे 03 जीए 5232, आरजे 03 जीए 5233, आरजे 03 जीए 5300, आरजे 03 05250, आरजे 03 जीए 5224, आरजे 03 जीए 5228, आरजे 03 जीए 5230 शामिल है।

You may have missed