December 24, 2024

अलर्ट! जहां रुके हैं राफेल उसी अल धाफ्रा सैन्य ठिकाने के नजदीक ईरान ने दागी मिसाइलें

aircraft_deal_

दुबई,29 जुलाई (इ खबरटुडे)। अमेरिका और ईरान में जारी तनाव मंगलवार को तब और बढ़ गया जब पहले ईरानी सेना ने अमेरिकी युद्द्पोत की एक डमी को मिसाइल से उड़ाया और फिर संयुक्त अरब अमीरात स्थित फ्रांस के अल धाफ्रा हवाई ठिकाने के पास समुद्र में कई मिसाइलें दागीं.

ये वही बेस हैं जहां आज भारत पहुंचने वाले 5 राफेल फाइटर जेट भी खड़े थे. इस ईरानी मिसाइल परीक्षण के बाद पूरे फ्रांसीसी बेस को हाई अलर्ट कर दिया गया और भारतीय पायलट भी पूरी रात अलर्ट पर रहे.

इससे कुछ ही देर पहले ईरान ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें समुद्र में अमेरिकी युद्धपोत जैसी दिखने वाली एक डमी को मिसाइल से निशाना बनाया गया था. इस वीडियो को अमेरिकी सेनाओं ने ईरान की चेतावनी की तरह लिया है और फिलहाल मिडिल ईस्ट के सभी रीजनल बेस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है.

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने ईरानी मिसाइल टेस्ट की पुष्टि की और बताया कि मंगलवार को ईरान ने स्ट्रेट ऑफ़ हरमुज के पास कई मिसाइलें दागी थीं. मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले एक ईरानी पैसेंजर प्लेन को अमेरिकी जेट विमानों ने इराक की एयरस्पेस में घेर लिया था, ईरान की ये प्रतिक्रिया उसी का नतीजा मानी जा रही है. ईरान ने ताकत के प्रदर्शन के लिए ही अमेरिकी और फ्रांसीसी सैन्य ठिकानों के इतना पास मिसाइल परीक्षण किया है.

राफेल जेट वाले अल धाफ्रा हवाई ठिकाने के पास मिसाइल परीक्षण
ख़बरों के मुताबिक अल धाफ्रा हवाई ठिकाने पर ही भारत के 5 राफेल जेट मौजूद थे और ईरान ने इसी के करीब 3 मिसाइलें दागीं. इसके आलावा ईरान ने कतर के अल उदेइद बेस के पास भी परीक्षण किये. ईरानी मिसाइल परीक्षण के बाद पूरे फ्रांसीसी एयरबेस को हाई अलर्ट पर रखा गया है और भारतीय पायलटों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है. ये 5 राफेल जेट आज भारत पहुंचने वाले हैं और इन्हें अंबाला छावनी में तैनात किया जाएगा. इन्हें भारतीय वायुसेना में इसके 17वें स्क्वैड्रन के हिस्से के रूप में शामिल किया जाएगा, जिसे अंबाला एयर बेस पर ‘गोल्डन एरो’ के रूप में भी जाना जाता है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds