अमेरिका / सिनसिनाटी में 1 भारतीय और 3 भारतीय मूल के लोगों की गोली मारकर हत्या: सुषमा स्वराज
नई दिल्ली,01 मई (इ खबर टुडे)। अमेरिका के सिनसिनाटी में रविवार शाम एक भारतीय और तीन भारतीय मूल के लोगों की हत्या कर दी गई। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार देर रात ट्वीट करके यह जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने इसके पीछे हेट क्राइम की आशंका को खारिज किया है। सोशल मीडिया पर इसे नफरत की वजह से किया गया अपराध बताया जा रहा है।
स्वराज ने बताया कि अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास ने मुझे यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क में हमारे काउंसिल जनरल संबंधित अफसरों से लगातार संपर्क में हैं और हर एक प्रगति की मुझे जानकारी दे रहे हैं।
मारे गए लोगों में 1 महिला और 3 पुरुष
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेस्ट चेस्टर टाउनशिप के पुलिस चीफ जोएल हेरजोग ने सोमवार को बताया कि मारे गए लोगों में एक महिला और तीन पुरुष थे। इनमें से एक के रिश्तेदार ने 911 नंबर पर फोन करके इस घटना की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि हत्यारा फरार हो गया है और पुलिस इस मामले की बारीकी से तफ्तीश कर रही है।
नाॅर्थ कैरोलिना की गोलीबारी में एक संदिग्ध हिरासत में
अमेरिका में नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी के शार्ले कैंपस में मंगलवार को गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई हैँ। चार अन्य जख्मी हो गए। इनमें तीन की हालत नाजुक है। फिलहाल इस बात के पुख्ता सबूत नहीं हैं कि सभी पीड़ित छात्र थे या नहीं। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। वह यूनिवर्सिटी का ही छात्र है।