अब यह डीटीसी की बसे नहीं चलेगी सड़कों पर,1 अप्रैल से दिल्ली की सड़कों से हट जाएगी 790 बसें

पूर्व की आप सरकार के कुप्रबंधन का एक बड़ा खामियाजा जल्द ही दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ सकता है। यानी एक अप्रैल से दिल्ली में डीटीसी की 790 बसें सड़कों से हट जाएंगी। उम्र पूरी कर चुकीं सड़कों से हटने वाली बसों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है। इससे गर्मी शुरू होने के साथ बसों की कमी से जनता को परेशानी उठानी पड़ सकती है, हालांकि परिवहन मंत्री डा. पंकज सिंह ने आश्वस्त किया है कि अप्रैल में 1,000 नई इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतर जाएंगी। विशेषज्ञों की मानें, तो ऐसे में भाजपा सरकार को बसों के लिए प्रक्रिया तेज करनी होगी।
2025 में पहली तिमाही में हटेने वाली बसों की संख्या अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है। कुल मिलाकर दिसंबर 2025 तक डीटीसी की कुल 2,000 बसें सड़कों से हटने जा रही हैं। विशेषज्ञों की मानें, तो पिछले सालों में बसों के मामले में पूर्व की आप सरकार ने गंभीरता से काम नहीं किया। आप सरकार को यह जानकारी थी कि 2025 में जब इतने बड़े स्तर पर बसें सड़कों से हटेंगी, तो नई बसें भी लानी होंगी। पूर्व की सरकार ऐसे हालात बनाकर नहीं गई है कि एकाएक बड़ी संख्या में बसें सड़कों पर उतारी जा सकें।