अगले 2-3 दिन देश के कई राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, हिमाचल में दरके पहाड़
नई दिल्ली ,14 अगस्त (इ खबर टुडे)। देश के कई हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं दूसरी तरफ मानसून के बादल पहाड़ों में कहर बरपा रहे हैं।
उत्तराखंड में बारिश से नदियों में उफान के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है और इसमें दो लोगों के मारे जाने की सूचना है वहीं तीन लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के हनोगी में हुए भूस्खलन के कारण नुकसान की सूचना है। पहाड़ों के दरकने से गिरी चट्टानों के कारण सड़क से गुजर रहे वाहन भी चपेट में आ गए।
दूसरी तरफ मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार अगले दो से तीन दिन कई राज्यों में भारी बारिश संभव है। विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में उत्तरी ओडिशा और बंगाल के तटों के पास कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मॉनसून का रुख और अरब सागर से नमी के साथ दक्षिण-पूर्वी हवाओं के अगले दो दिनों तक जारी रहने की संभावना है, जिससे देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान है।
विभाग ने कहा कि उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। देश के पश्चिमी हिस्सों गुजरात, गोवा, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और भारत के मध्य भागों में भी अगले चार-पांच दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। विभाग ने कहा, “गुजरात में अगले दो दिन के दौरान और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।”