हरियाणा: कांग्रेस को अभी आस, दीपेंद्र हुड्डा बोले- पिक्चर बाकी
नई दिल्ली,25 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। इस वजह से अब भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही सरकार बनाने के हर संभव प्रयास कर रही हैं। निर्दलीय विधायकों द्वारा बीजेपी को समर्थन की खबर के बीच भी कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उम्मीद नहीं खोई है। हुड्डा ने दावा किया कि पिक्चर अभी बाकी है और कांग्रेस अभी भी सरकार बना सकती है।
‘…तो जूतों से मारेगी जनता’
डी एस हुड्डा ने बातचीत में निर्दलीय विधायकों को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि जो निर्दलीय खट्टर सरकार का हिस्सा बनना चाहते हैं वे अपनी राजनीतिक कब्र खुद खोद रहे हैं। वे लोगों का भरोसा तोड़ रहे हैं। हरियाणा की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। जनता उन्हें जूतों से मारेगी। हुड्डा ने यह भी कहा कि वह भी निर्दलीय विधायकों के संपर्क में हैं।
दुष्यंत जल्दी लें फैसला’
हुड्डा ने जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला से संपर्क होने की बात भी स्वीकारी। उन्होंने बताया कि दुष्यंत अपने विधायकों से आज (शुक्रवार) को मीटिंग के बाद कोई फैसला लेंगे। हुड्डा ने मीडिया के सामने ही अपील की है कि दुष्यंत जल्द इस मीटिंग को करके फैसला लें।
‘पिक्चर अभी बाकी है, बीजेपी में शोक’
हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस की उम्मीदें अभी टूटी नहीं हैं और पिक्चर अभी बाकी है। अमित शाह के ट्वीट पर किए सवाल के जवाब में वह बोले कि बीजेपी में जश्न नहीं शोक का माहौल है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के 10 में से 8 मंत्री हारे जो बताता है कि लोग बीजेपी से खफा हैं। उन्होंने 6 सीटों पर धांधली के आरोप भी लगाए। वह बोले कि उन सीटों पर बीजेपी पीछे थी, लेकिन फिर री-काउंटिंग का ऑर्डर आया, जिसके बाद बीजेपी उम्मीदवार बेहद कम मार्जिन से जीत गए। हुड्डा ने कहा कि इस मामले की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।