November 17, 2024

सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाये-मुख्यमंत्री श्री चौहान

सड़क विकास निगम के संचालक मंडल की बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान

भोपाल15 मार्च(इ खबरटुडे)।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के संचालक मंडल की 33वीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने और निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

बैठक में टोल संग्रहण को पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक बनाने, देवास बायपास को चौड़ा करने, घारा-वारासिवनी-तुमसर से महाराष्ट्र सीमा तक सड़क निर्माण को उन्नत बनाने, निगम की परियोजनाओं के लिए सुपरविजन चार्ज तय करने, निगम स्टाफ बढ़ाने, रोड सेफ्टी फंड नियम लागू करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक में लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह, मुख्य सचिव बी.पी.सिंह, अपर मुख्य सचिव वित्त ए.पी. श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव वन दीपक खांडेकर, प्रमुख सचिव नगरीय विकास मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव लोक निर्माण प्रमोद अग्रवाल, स्वतंत्र निदेशक प्रसन्न कुमार दाश, सचिव खनिज मनोहर दुबे, प्रबंध संचालक सड़क विकास निगम मनीष रस्तोगी उपस्थित थे।

You may have missed