December 25, 2024

सांसद निधि से गांवों की बुझेगी प्यास,चिंतामणि मालवीय ने 60 पेयजल टैंकर वितरित किए

IMG-20171003-WA0038

उज्जैन,03 अक्टूबर(ई ख़बर टुडे)।उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद चिंतामणि मालवीय का ध्यान हमेशा जन समस्याओं पर केंद्रित रहता है। सांसद जी नियमित रूप से सुदूर गांवों में जाकर जनता से रूबरू होते हैं। उनकी समस्याओं को पहचान कर त्वरित निराकरण करते हैं।इस बार संसदीय क्षेत्र में औसत से कम बारिश हुई है। आगामी समय में पेयजल की समस्या विकराल स्वरूप धारण कर सकती है। सांसद चिंतामणि मालवीय ने इस समस्या की सम्भावना को भांपकर समय से पहले ही आवश्यक क्षेत्रों में सांसद निधि से टैंकर स्वीकृत कर वितरित भी कर दिये।

मंगलवार को सुबह उज्जैन कृषि उपज मंडी में समारोहपूर्वक 60 पेयजल टैंकरों का वितरण किया गया। महिदपुर, तराना, आलोट, बडनगर, नागदा खाचरोद, धटिया और उज्जैन सभी विधानसभाओं के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों, नगर पालिका को टैंकर वितरण किया गया। उज्जैन नगर निगम को भी सांसद जी ने 2 टैंकर प्रदान किए। संबंधित निकायों के जनप्रतिनिधियों ने सांसद को साफा बांधकर मालाओं से सम्मानित किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds