November 20, 2024

श्रावण-भादौ माह श्रद्धालुओं की संख्या बडी तो दान भी बढ़ा

उज्‍जैन,27 अगस्त(इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार )। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर करोडों श्रद्धालुओं की श्रद्धा एवं आस्‍था का केन्‍द्र है। श्रावण-भादौ माह में मंदिर में आने वाले भक्‍तों के द्वारा दान , प्रसाद, भेटपेटी, शीघ्र दर्शन्‍ आदि से श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबन्‍ध समिति 7 करोड से अधिक की राशि दान में प्राप्‍त हुई है।

श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबन्‍ध समिति के उपप्रशासक आशुतोष गोस्‍वामी ने बताया कि, अभिषेक, दान, चेक आदि से रूपये 41 लाख 84 हजार 532 की आय तथा प्रसाद से 3 करोड 56 लाख 81 हजार की प्राप्ति हुई । इसी प्रकार 10ग्राम व 05ग्राम चॉदी के सिक्‍को से रूपये 8 लाख 3 हजार 300 की आय, मंदिर में लगी भेटपेटियों से रूपये 1 करोड 75 लाख 16 हजार 770 की आय हुई।

श्रावण-भादौ माह में शीघ्र दर्शन टिकिट रूपये 250 से लगभग रूपये 1 करोड 44 लाख 80 हजार 250 की आय तथा श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबन्‍ध समिति द्वारा संचालित श्री महाकालेश्‍वर नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र से 11 लाख 68 हजार 924 की आय प्राप्‍त हुई। इस प्रकार 17 जुलाई से 26 अगस्‍त 2019 तक श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबन्‍ध समिति के कोष में लगभग रूपये 7 करोड 38 लाख 34 हजार 776 की राशि प्राप्‍त हुई है।

You may have missed