December 23, 2024

सलमान धर्मनिरपेक्षता का जीता-जागता उदाहरण-कबीर खान

sallu kabir1

कबीर खान की नजर में ऎसे हैं सलमान

कोच्चि 17 नवम्बर (इ खबरटुडे)। हाल ही में कबीर खान के नर्देशन में बनी फिल्म “एक था टाइगर” “बजरंगी भाईजान” में बॉलीवुड दबंग खान सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था।

सलमान को लेकर और भी कई राज खोले

इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान फिल्म निर्देशक कबीर खान ने सलमान खान के जीवन के मन की बातों को शायद समझ लिया है इसीलिए उन्होंने सलमान खान को लेकर कहा कि सलमान सेकुलर हैं। उन्होंने सलमान को लेकर और भी कई राज खोले। कबीर खान का कहना था कि सुपरस्टार सलमान खान धर्मनिरपेक्षता का जीता-जागता उदाहरण हैं और इसलिए उन्होंने “बजरंगी भाईजान” में सलमान के साथ काम करने की इच्छा जताई।

कबीर ने कहा कि वह फिल्म की कहानी सलमान के नजरिए से दर्शाना चाहते थे। ऑल लाइट भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में शामिल होने पहुंचे कबीर ने कहा, मैंने “एक था टाईगर” के बाद सलमान के साथ काफी समय बिताया। इस दौरान मुझे पता चला कि वह कुछ मुद्दों, खासकर धर्मनिरपेक्षता को लेकर, वह काफी सशक्त विचार रखते हैं।

आप अगर उनके घर जाएंगे, तो देखेंगे कि वह और उनका परिवार कैसे रहता हैक् आप इस निष्कर्ष पर पहुंचेंगे कि उनके जैसा धर्मनिरपेक्ष कोई नहीं। सलमान के साथ काम करने के अनुभव के बारे में कबीर ने कहा, फिल्म “एक था टाईगर” के दौरान हमारे बीच कई बार विवाद हुआ, क्योंकि हम दोनों अलग दुनिया के थे। फिल्म के अंत में हमने एक दूसरे को समझना शुरू किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds