mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

शोपियां में आतंकियों ने सुरक्षा बलों के वाहन को बनाया निशाना

शोपियां,02 अगस्त(इ खबरटुडे)। जम्मू कश्मीर में आतंकी लगातार सेना के जवानों और उनकी गाड़ियों को निशाना बना रहे हैं। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आज सुबह आतंकियों ने IED के जरिये सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल के वाहन को निशाना बनाया। गनीमत रही की इस हमले में किसी भी जवान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक हमले में कोई घायल तो नहीं हुआ है, लेकिन IED धमाके की वजह से वाहन जरुर डेमेज हो गया है।

बता दें कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों के सफाए को लेकर केंद्र सरकार का कड़ा रुख बना हुआ है। यही वजह है कि आतंकियों को लगातार टारगेट किया जा रहा है। इससे बौखलाए आतंकी लगातार सुरक्षा बलों पर हमले कर रहे हैं।

हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने भी सेना को आतंकियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने और उनका सफाया करने के निर्देश दिए थे। यही वजह है कि सेना द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में भी तेजी आई है। इस बीच सेना की कार्रवाई ने आतंकियों की कमर तोड़ कर रख दी है। हालांकि घाटी के कई इलाकों में आतंकियों को स्थानीय लोगों का साथ मिल रहा है। इस वजह से सेना को कई बार कार्रवाई करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button