December 29, 2024

शिवगढ़ सेक्टर में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित होने पर सुपरवाइजर हुआ निलंबित

suspended

रतलाम,10 जनवरी( इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में सघन टीकाकरण सुदृढ़ीकरण अभियान का संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत 6 जनवरी से जिले के टीकाकरण से छूटे बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर नानावरे ने बताया कि जिले के कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए सैलाना विकासखंड अंतर्गत शिवगढ़ सेक्टर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सुपरवाइजर शांतिदास बैरागी अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित पाए गए। इनके द्वारा कर्तव्य में लापरवाही किया जाना पाया गया है। इनके निलंबन की अनुशंसा कर वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए सघन टीकाकरण सुदृढ़ीकरण अभियान चलाया जा रहा है।

कार्यक्रम की सघन मॉनिटरिंग के लिए जिले में ब्लॉकवार नोडल अधिकारी नामांकित किए गए हैं। ये नोडल अधिकारी प्रत्येक शनिवार को बैठके आयोजित कर कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे। जिले में एनसीडी कार्यक्रम की नियमित समीक्षा की जा रही है। इसके अन्तर्गत 75 प्रतिशत से कम काम करने वाली एएनएम का वेतन रोका गया है। कार्य में सुधार ना होने की दशा में कार्य आधार पर एक एवम दो वेतनवृद्धि रोकी जाएगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds