वोटर लिस्ट का संक्षिप्त पुनरीक्षण एक अक्टूबर से
विशेष कार्यक्रम में होगा मतदाता-सूची के प्रारूप का प्रकाशन
भोपाल,30सितम्बर(इ खबरटुडे)।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मध्यप्रदेश में वोटर-लिस्ट का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एक अक्टूबर से प्रारंभ किया जायेगा। फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में एक अक्टूबर को विशेष कार्यक्रम होगा।
दोपहर 12.30 बजे होने वाले कार्यक्रम में मतदाता-सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा। कार्यक्रम में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल एवं मीडिया आदि को संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी जायेगी।
कार्यक्रम के लिये जिले के रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। निर्देशों में कहा गया है कि एक जनवरी 2017 की अर्हता-तिथि के अनुसार सभी कार्यवाही के लिये अपने अधीनस्थ अमले को पाबंद किया जाये।
संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में एक से 31 अक्टूबर तक दावे-आपत्तियाँ प्राप्त की जायेंगी। ग्राम-सभा/ग्राम-पंचायत एवं आवासीय कल्याण संस्थाओं में मतदाता-सूची के संबंधित भाग एवं अनुभाग का वाचन 7 एवं 14 अक्टूबर को होगा। राजनीतिक दलों के बूथ-लेवल एजेंट द्वारा विशेष अभियान में दावे-आपत्ति 16 एवं 23 अक्टूबर को प्राप्त की जायेगी। दावे-आपत्तियों के निराकरण की तिथि 30 नवम्बर रखी गयी है। डॉटा-बेस, अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल-टेबल अपडेशन एवं पूरक-सूची की तैयारी और मुद्रण का कार्य 24 दिसम्बर तक पूरा कर लिया जायेगा। मतदाता-सूची का अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी, 2017 को होगा।