January 24, 2025

वाहन दुर्घटना में मृतकों के परिजन को आर्थिक सहायता स्वीकृत

logo NEW1

रतलाम,21मार्च (ई खबर टुडे)। जिले में दो वाहन दुर्घटनाओं में मृतकों के परिजनों को प्रभारी कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसके तहत सेजावता निवासी दुर्गालाल धाकड़ की मृत्यु पर श्रीमती सुंदरबाई को 25 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार ग्राम धबाईपाड़ा निवासी शंकर की मृत्यु पर नंदु पिता भीमा को 25 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। सोलेशियम फण्ड योजना के तहत क्षतिपूर्ति के रुप में आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जगन्नाथपुरी यात्रा आज रवाना होगी
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत जगन्नाथपुरी के लिए 22 मार्च को शाम 5 बजे रतलाम से ट्रेन रवाना होगी। इसमें जिले के 165 यात्री सम्मिलित होंगे।

You may have missed