वयस्क मतदाता अपना पहचान पत्र बनवाएं
स्वीप अभियान के तहत दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
रतलाम 3 अक्टूबर. जिले में नवीन मतदाताओं कों मतदाता परिचय पत्र बनवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्वीप अभियान के अंतर्गत किए जा रहे प्रयासों मेंे जिला शहरी विकास अभिकरण के तहत शहरी रोजगार योजना के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण शिविर में युवा प्रशि़क्षणार्थियों को इस बात के लिए प्रेरित किया गया है कि वे अपने मतदाता पहचान पत्र बनवाए और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके तहत रतलाम में संस्था ASTM द्वारा शहरी क्षेत्र के बीपीएल युवक-युवतियोंं को दिए जा रहे सिक्यूरिटी गार्ड के प्रशिक्षण के तहत राजमहल में आयोजित कार्यक्रम में स्वीप अभियान के सहायक नोडल अधिकारी आशीष दशोत्तर ने मतदाताओं के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने युवाओं से कहा कि प्रत्येक व्यक्ति जो अठारह वर्ष का हो चुका है उसे अपनी पहचान के लिए मतदाता पहचान पत्र बनवाना चाहिए। इससे मतदाता होने का गौरव हासिल होता है वहीं ंमताधिकार का गौरव भी प्राप्त होता है।
इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय और तहसील कार्यालय में मतदाता सुविधा केंद्र बनाए गए हैं। जिनके अभी तक मतदाता पहचान पत्र नहीं बने हैं वे फार्म 6 भरकर अपना मतदाता परिचय पत्र बनवा सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने के 48 घंटे के उपरांत मतदाता पहचान पत्र बनकर प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि अपने साथी,परिवारजन और जो कोई भी मतदाता परिचय पत्र बनाने से वंचित रह गया हो ,उन्हें भी प्रोत्साहित करें।
उल्लेखनीय है कि स्वीप अभियान के तहत 18 वर्ष के हो चुके हैं ऐसे मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए खास जोर दिया जा रहा है,जिनके पहचान पत्र अब तक नहीं बने हैं। अभियान के तहत जिले में प्रचार-प्रसार के लिए विषेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बच्चों की निबंध, भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। वाद-विवाद प्रतियोगिता,नाटक ,स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे स्वीप अभियान के उल्लेखनीय परिणाम भी दिखाई दे रहे हैं। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हो रहे प्रयासों से न सिर्फं नवीन मतदाता लाभन्वित हो रहे हैं बल्कि इससे उनके माता-पिता और उनके रिश्तेदार और पडौसी भी लाभान्वित हो रहे हेै। अभियान के तहत दीवारों पर वाल पंेटिंग भी करवाई जा रही है। चित्रकला में निपुण बच्चों के माध्यम से संस्था के प्रदर्शनीय स्थानों पर मतदान से संबंधित आवश्यक जानकारियां भी प्रदर्शित करवाई जा रही है। इसका असर भी दिखाई दे रहा है। जो लोग इस संदेशों को पढ़ रहे हैं वे इसका प्रचार करते हुए अन्य लोगों को भी इसके महत्व से परिचित करवा रहे है।