December 25, 2024

लोकसभा क्षैत्र 24 रतलाम से 11 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरे

रतलाम 4 नवम्बर (इ खबरटुडे)। लोकसभा उप निर्वाचन 2015 के दौरान 28 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक संसदीय क्षेत्र रतलाम 24 से कुल 11 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरे। जिसमें विजय पिता वरसिंह निवासी केशरपुरा तहसील बाजना जिला रतलाम ने जनता दल यूनाईटेड से, बहादुर पिता फूलजी निवासी चैनपुरा तहसील मेघनगर झाबुआ ने निर्देलीय, कैलाश पिता रूप सिह वसुनिया निवासी जूनापानी ने बहुजन मुक्ति पार्टी से,

कांतिलाल पिता नानूराम निवासी ग्राम मोरडुण्डिया ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से, कसनसिंह पिता लालचंद चौहान निवासी ग्राम भीमकुण्ड तहसील थांदला ने राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी से विक्रांत पिता कांतिलाल निवासी ग्राम मोरडुण्डिया तहसील राणापुर ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से एवं सुश्री निर्मला भूरिया पिता दिलीपसिंह भूरिया निवासी ग्राम माछलिया तहसील झाबुआ ने भारतीय जनता पार्टी से,
पवनसिंह डोडियार पिता शक्तिसिंह डोडियार निवासी कमला नेहरू मार्ग सैलाना ने निर्देलीय, रामसिंह उर्फ जोसफ निवासी नावापाडा नवीन जिला झाबुआ ने निर्दलीय, तोलसिंह मानिया निवासी दौलतपुरा तहसील थांदला ने जनता दल यूनाइटेड से, जालसिंह पिता कैरिया निवासी वलवई तहसील सोण्डवा जिला अलीराजपुर ने समता सत्रादा पार्टी से नाम निर्देशन पत्र भरा। अभ्यर्थियो से नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षैत्र
रतलाम- 24 डॉ अरूणा गुप्ता ने लिये
लोक सभा उप निर्वाचन 2015 के लिये निर्वाचन आयोग के द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 5 नवम्बर 2015 को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। आगामी 7 नवम्बर को सायं 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकता है। निर्वाचन लडे ज़ाने की दशा में 21 नवम्बर 2015 को मतदान प्रात: 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा और 24 नवम्बर को मतगणना का कार्य शासकीय पोलिटेकनिक कॉलेज झाबुआ में होगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds