December 25, 2024

राज्य मंत्री शरद जैन ने हमीदिया अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण

shardh jain
अस्पताल परिसर में 2000 बिस्तर का सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल वर्ष 2020 तक तैयार होगा
भोपाल,13 जुलाई (इ खबरटुडे)।चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शरद जैन ने आज सुबह हमीदिया अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के ओपीडी, नाक-कान-गला, अस्थि रोग यूनिट, केंसर यूनिट, प्लास्टर रूम, नेत्र रोग कक्ष, अंन्धत्व निवारण केन्‍द्र, डेन्टल रूम, सर्जिकल वार्ड, महिला परीक्षण केन्द्र, हृदय रोग विभाग, आईसीसीयू, ब्लड बैंक, स्वाईन फ्लू वार्ड, बच्चा वार्ड और अस्पताल के रसोई घर का भी निरीक्षण किया।

बताया गया कि हमीदिया अस्पताल परिसर में पुराने भवन को तोड़कर नये सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (2000 बिस्तर) के तीन 11 मंजिला टॉवर वर्ष 2020 तक बनकर तैयार हो जायेंगे। श्री जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार विगत पाँच वर्ष में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएँ बेहतर हुई हैं। उन्हें और बेहतर बनाये जाने के प्रयास सरकार द्वारा किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अस्पतालों में नि:शुल्क जाँच और दवाई का वितरण किया जा रहा है।
अधीक्षक श्री डी.के.पाल ने बताया कि ब्लड बैंक में रोज लगभग 25-30 लोग रक्तदान कर रहे हैं और रोजाना लगभग 100-120 मरीज को रक्त ब्लड बैंक से उपलब्ध करवाया जा रहा है। मंत्री श्री जैन इस दौरान बैरसिया से आये 10 वर्ष के बालक श्री कृष्णपाल से मिले, उसे रक्त की कमी के कारण प्रतिमाह एक यूनिट ब्लड दिया जा रहा है। उन्होंने बालक के परिजन से अस्पताल की सुविधाओं के बारे में पूछा जिस पर परिजन ने सन्तुष्टि जाहिर की।
बताया गया कि गाँधी मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में 150 छात्र-छात्राएँ चिकित्सा शिक्षा की पढ़ाई कर रहे है। अगले वर्ष से 100 अतिरिक्त छात्र-छात्राएँ पढ़ाई करेंगे।श्री जैन ने बताया कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएँ दी जा रही हैं। प्रदेश के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ और सबके स्वास्‍थ्य की चिंता सरकार कर रही है।निरीक्षण के दौरान डी एम ई  जी.एस.पटेल, गाँधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. उल्का श्रीवास्तव, डॉ. संजीव गौर और डॉ. रश्मि द्विवेदी उपस्थित थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds