December 26, 2024

रतलाम रेल मंडल ने एक बार फिर से पश्चिम रेलवे के बेस्ट मंडल का अवार्ड हासिल किया,8 शील्ड पर कब्जा जमाया

DRM

रतलाम,13अप्रैल(इ खबरटुडे) ।रतलाम रेल मंडल ने एक बार फिर से अपनी कार्यक्षमता का परिचय देते हुए पश्चिम रेलवे के बेस्ट मंडल का अवार्ड हासिल किया है। पश्चिम रेलवे मुंबई मुख्यालय में आयोजित 63वें महाप्रबंधक पुरस्कार में रतलाम रेल मंडल ने यह शील्ड जीती। इसके साथ ही रतलाम रेल मंडल ने अलग-अलग विभागों में उत्कृष्ट कार्य करते हुए कुल 8 शील्ड पर कब्जा जमाया।

इसके अलावा मंडल के कई अधिकारियों ने व्यक्तिगत स्तर पर भी उत्कृष्ट कार्य के लिए आधा दर्जन से अधिक शील्ड प्राप्त की हैं। पुरस्कार और शील्ड रतलाम रेल मंडल के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है।

यह बात डीआरएम आर एन सुनकर ने शुक्रवार को डीआरएम ऑफिस में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। पश्चिम रेलवे जीएम अवार्ड में रतलाम के बेहतर और उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद पत्रकारों के साथ चर्चा के दौरान उन्होंने विस्तृत चर्चा की। उल्लेखनीय है कि डीआरएम आरएन सुनकर के नेतृत्व में गुरुवार को दल मुंबई गया था। रतलाम रेल मंडल को 16 विभागों में कार्य के आधार पर सर्वाधिक में उत्कृष्ट कार्य करने पर अहमदाबाद के साथ संयुक्त रूप से उत्कृष्ट मंडल का अवार्ड भी मिला है। श्री सुनकर ने बताया कि रतलाम ने अमहदाबाद से भी अधिक अंक अर्जित किए हैं। इसके कारण उत्कृष्टता शील्ड पहले 6 महीने रतलाम में रहेगी जिसके बाद इसे अहमदाबाद भेजा जाएगा।

दक्षता सहित मंडल को 8 शील्ड-
डीआरएम ने बताया कि रतलाम रेल मंडल ने वित्त विभाग, कर्मचारियों के पेयमेंट, प्रमोशन, ट्रांसफर आदि पर सराहनीय कार्य करने के कारण कार्मिक विभाग, माल ढ़ुलाई में पिछले वर्ष की तुलना में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ बेहतर काम करने के लिए, ट्रैक रखरखाव के लिए इंजीनियरिंग विभाग, चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में मंडल के साथ अन्य अस्पतालों के साथ समन्वय के कारण चिकित्सा विभाग, यांत्रिक विभाग के लिए दक्षता शील्ड हासिल की।

इन्हें मिला पुरस्कार-
इसके साथ ही वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विपुल सिंघल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर पॉवर ललित सिंह तोमर, सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर आशुतोष ओझा, सहायक मंडल इंजीनियर हिमांशु, वरिष्ठ खंड अभियंता डीजल परमेश्वर गुप्ता, लेखा सहायक मुकेश तिवारी, कंट्रोलर अनिल सिंह, मुख्य फार्मासिस्ट कमलेश चौधरी एवं ट्रैकमैन मोहम्मद सलीम आदि ने भी दक्षता शील्ड हासिल की।

और सुधार पर रहेगा ध्यान-
डीआरएम ने कहा कि जितने विभागों ने शील्ड और अवार्ड जीते हैं वह निश्चित तौर पर हर्ष का विषय है लेकिन इससे आगे भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। ऐसे में रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के साथ प्राथमिकता के तौर पर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 7 की उपयोगिता बढ़ाने पर कार्य होगा। इसके लिए ए केबिन से प्लेटफार्म 7 को जोड़कर एक वर्ष के अंदर ही दिल्ली-मुंबई ट्रैक की ट्रेन यहां लाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा पार्किंग, माल गोदाम, आदि को शिफ्ट करने के प्रयास को भी गंभीरता से किया जाएगा। यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाने के सवाल पर कहा कि जो सुविधाएं हैं उन्हें और बढ़ाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds