mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम में टैंकर से केमिकल का रिसाव,बड़ा हादसा होने से टला

रतलाम,12 अगस्त (इ खबर टुडे)।रतलाम जिले के नयागांव-लेबड़ फोरलेन से लगे घटला ब्रिज के पास गुरुवार को एक टैंकर से एसिड (केमिकल) रिसने लगा।

टैंकर से धुआं निकलने लगा तो चालक को पता चला उसने सड़क किनारे टैंकर खड़ा कर दिया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दमकल लेकर पहुंचे, लेकिन पानी की जरूरत नहीं होने से वे खड़े रहे। टैंकर नागदा (उज्जैन) स्थित बिड़ला फैक्टरी से केमिकल लेकर अहमदाबाद जा रहा था।

चालक ने फैक्टरी पर भी सूचना दी इस पर फैक्टरी से एक दल टैंकर और जरूरी सामग्री लेकर मौके पर पहुंचा। इसके बाद टैंकर के जिस स्थान से केमिकल रिस रहा था, उसे ठीक किया गया।

Back to top button