mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम दर्दनाक हादसा : एक वर्षीय बालिका पर चढ़ी क्रेन ,घटनास्थल पर मौत

रतलाम,03 फरवरी (इ खबर टुडे)। सोमवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में एक वर्षीय बच्ची की क्रेन के नीचे दबने से मौत हो गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में कल्पना पिता आशु देवदा 1 वर्षीय की मौत हो गई है। रावटी क्षेत्र निवासी दंपत्ति मजदूरी के लिए रतलाम आए थे। सोमवार सुबह अहिंसा ग्राम बाईपास पर मजदूरी करने के दौरान माता-पिता ने अपनी 1 वर्षीय बच्ची कल्पना को सड़क किनारे रखे पाइप के पास सुला दिया था और ठंड से बचाने के लिए उस पर कपड़ा ढक दिया था।

इसी दौरान सुबह करीब साढे दस बजे वहां कार्य के लिए एक क्रेन आई। क्रेन सड़क पर सो रही बच्ची के ऊपर चढ़ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकरी मिलने पर दो बत्ती पुलिस घटनास्थल पहुंची और क्रेन को जब्त कर मर्ग कायम किया।

Back to top button