रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर में नोटों व जेवरातों से सजा,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रतलाम,25 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। नोटाें के अलावा सोना-चांदी, हीरे-मोती से सजावट के लिए देशभर में अपनी पहचान रखने वाले रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर में सजावट पूरी हो गई है। पिछले साल एक करोड़ रुपए से अधिक की नकदी लोगों ने सजावट के लिए मंदिर को दी थी पर उस समय आचार संहिता के कारण लोगों के 42 लाख रुपए अटक गए थे।
आयकर विभाग को हिसाब देने के बाद ही उनकी राशि रिलीज हुई थी। इस बार इसी डर से सिर्फ 6 लाख रुपए आए हैं। मंदिर में एक तरफ नोटों की लड़ियां बनाने का काम हो चूका है तो दूसरी तरफ सजावट का। मंदिर में मुंबई, इंदौर, धार, झाबुआ से भी श्रद्धालु आकर सेवा में लगे हैं।
इधर, देशभर से श्रद्धालु मंदिर की सजावट के लिए श्रृंगार सामग्री (नोटों की गडि्डयां, सोना, चांदी, आभूषण आदि) दे रहे हैं। अब तक मंदिर में 400 से ज्यादा श्रद्धालु श्रृंगार सामग्री दे चुके हैं। नोटों की सजावट का काम गुरुवार रात तक चला । शुक्रवार को सुबह धनतेरस के ब्रह्ममुहूर्त में महालक्ष्मी मंदिर का खजाना श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोला गया ।