November 23, 2024

रतलाम :अवैध हथियार के मामले में फ़रार आरोपी गिरफ़्तार ,एक पिस्टल जब्त

रतलाम,07 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने जिले में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किये हैं। जिसके चलते रतलाम पुलिस को अवैध हथियार के मामले में फ़रार आरोपी की गिरफ्तारी में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल भी जब्त किया है।

बुधवार को पुराने कंट्रोल रूम पर सीएसपी हेमंत चौहान ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में फरार आरोपी धम्मू उर्फ़ धर्मेंद्र पिता बद्रीलाल वर्मा 29 वर्षीय निवासी सुभाष नगर रतलाम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र द्वारा बताए स्थान से देशी पिस्टल बरामद किया है।

वही पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि इस मामले में 18 दिन पूर्व गिरफ्तार आरोपी मोहित पिता अशोक पडियार निवासी हाट की चौकी तथा ऋतिक पिता छत्रपाल बाली 21 वर्षीय सिलावटों का वास को दो पिस्टल तीन जिंदा राउंड बेचना बताया है। वही इस दौरान आरोपी धर्मेंद्र एक पिस्टल अपने पास रखा था। पकड़े जाने के डर धमेंद्र ने पिस्टल सागोद रोड स्थित रेल्वे पटरी के पास छुपा कर रखा था ,जिसे आज पुलिस ज़ब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र के खिलाफ पूर्व में भी शहर के थानों में मार-पीट तथा हत्या के प्रयास समेत कुल 5 प्रकरण दर्ज है।

You may have missed