December 25, 2024

यूपी के कई शहरों में बरसे बादल, मुंबई में आज भारी बारिश का अलर्ट

barish1

नई दिल्ली,09जून (इ खबरटुडे)। देश के कई राज्यों में आज बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट है. सुबह से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत हरदोई, मुरादाबाद, अमरोहा मेरठ, सीतापुर, बाराबंकी में जमकर बारिश हो रही है. वहीं, बिहार, झारखंड में आंधी-तूफान आने की चेतावनी जारी की गई है.उधर, मुंबई में कल से रुक-रूककर बारिश हो रही है. कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग ने 9, 10 और 11 जून के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसे देखते हुए बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने अपने कई विभागों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं.
कहा जा रहा है कि इन तीन दिनों में मुंबई में भारी बारिश सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. कल बारिश से मुंबई में कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई. लोअर परेल, हिंदमाता, पवई समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया. वहीं, हिंद माता में लोकल ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई थी.मौसम विभाग का कहना है कि कोंकण और गोवा के ऊपर चक्रवात बनता दिख रहा है, जो महाराष्ट्र के तटों पर पहुंचेगा.

इसके अलावा 10-11 जून को सूरत और वलसाड में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा केरल, तटीय कर्नाटक में भी यह चक्रवात भारी बारिश का कारण बन सकता है.उधर, बंगाल की खाड़ी में भी कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसकी वजह से 8 से 11 जून तक उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, बिहार में जमकर बारिश हो सकती है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds