November 17, 2024

मोदी ने मांगा मंत्रियों से यात्राओं का ब्यौरा, आज जमा करना होगा जवाब

नई दिल्ली,13 फरवरी(इ खबरटुडे)। काम को लेकर अपने सख्त रवैये के मशहूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल से पिछले तीन माह का दौरा मांगा है. पीएम मोदी ने इस ब्यौरे में मंत्रियों से तीन माह में की गई यात्राओं का हिसाब मांगा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएमओ ने इस काम को लेकर मंत्रियों से समन्वय की जिम्मेदारी ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को दी गई है. प्रधानमंत्री ने इस रिपोर्ट को सोमवार तक जमा करने को कहा है. इस रिपोर्ट में मंत्रियों से उनसे नोटबंदी और कैशलेस के प्रचार के बारे में पूछा गया था.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए थे कि वे सभी अपने क्षेत्रों में जाकर नोटबंदी और कैशलेस के फायदे बताएं. वहीं सभी मंत्रियों को पिछले 3 महीने के दौरान उनकी शहर से बाहर की यात्रा के कार्यक्रमों का विवरण देने को कहा गया है, जो मंत्री यात्रा पर नहीं थे तो उनसे पूछा गया है कि यदि वे दिल्ली में थे तो क्या वे कार्यालय गये. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से सरकार नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष के निशाने पर रही है, यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे जनता से संवाद करना चाहते हैं.

You may have missed