मुख्यालय से गैर हाजिर रहने वाले दो सचिव निलम्बित
रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत कार्य प्रारम्भ करें – कलेक्टर
रतलाम 1 जुलाई (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज पिपलोदा में पंचायत सचिवों की बैठक लेते हुए निर्देशित किया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत जिन पंचायतों में कार्य नहीं चल रहे है। वहा कार्यो को प्रारम्भ किया जावें। उन्होनें शालाओं में शौचालयों के निर्माण की समीक्षा करते हुए संतोषजनक कार्य नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने कहा कि 10 जुलाई तक पुन: शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की जावें एवं कार्यो में गति लायी जावें। कलेक्टर ने आवास योजनान्तर्गत कार्यो के समीक्षा में पाया कि पिपलोदा जनपद पंचायत को दिये गये लक्ष्य 245 के विरूध्द 220 हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने हेतु कार्यवाही की गई है। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नहीं रहने वाले ग्राम पंचायत सुरजापुर एवं ग्राम पंचायत बाराखेड़ा के दो सचिवों को निलम्बित करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम हरजिन्दरसिंह को दिये है।