मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में जनपद पंचायतों तथा नगरीय निकायां में होगा सामूहिक विवाह का आयोजन
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
रतलाम,21 जनवरी(इ खबर टुडे)।मुख्यमंत्री कन्यादान/निकाह योजना में आगामी दिनों में बड़े पैमाने पर सामूहिक विवाह का आयोजन जिले में होने जा रहा है। आने वाली बसंत पंचमी के अवसर पर जिले की सभी जनपद पंचायतों तथा नगरीय निकायों में विवाह आयोजन होंगे।इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने आज आयोजित समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक मेंं तैयारियों के निर्देश दिए। इस योजना में राशि की वृद्धि की गई है। अब राज्य शासन द्वारा प्रति कन्या 51 हजार रुपये की राशि का प्रावधान कर दिया गया है। बैठक में सीईओ जिपं सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर जितेन्द्र सिंह चौहान, एसडीएम शहर प्रवीण फुलपगारे तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने ’’जय किसान फसल ऋण माफी योजना‘‘ की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले का कोई भी पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही कलेक्टर ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि बिचौलियों के द्वारा किसान ठगी का शिकार नहीं हो। योजना में किसी प्रकार का शुल्क नहीं है। जहां भी ऐसे बिचौलिये किसान से सम्पर्क करते पाए जाए उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक एफआईआर भी इस संबंध में दर्ज की गई है। किसान से यदि कोई पैसा मांगता है तो इस संबंध में संबंधित एसडीएम अथवा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से सम्पर्क किया जा सकता है। योजना में जिले की 196 बैंक शाखाएं तथा सहकारी समितियों के ऋणी किसानों की सूचियां तैयार की गई है। इस योजना में यूनाईटेड बैंक ऑफ इण्डिया को शामिल नहीं किया गया है।