November 16, 2024

मुंबई भगदड़:हादसे में मारे गए लोगों के शरीर से गहने उतार ले गए लोग,जांच शुरू

मुंबई,01 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। मुंबई के एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर शुक्रवार को मची भगदड़ के दौरान एक पीड़ित से आभूषणों की कथित चोरी के वीडियो सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता सुमलता शेट्टी सहित 23 लोग मची भगदड़ में मारे गए। भगदड़ के वक्त कई लोगों ने घायलों की मदद की जबकि कुछ लोगों ने इस त्रासदी के मौके का भी फायदा उठाने की कोशिश की।

दादर के सहायक पुलिस आयुक्त सुनील देशमुख ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया में साझा किए जा रहे वीडियो पर कार्रवाई करते हुए हमने आभूषण चोरी के मामले की जांच शुरू कर दी है।’’ शेट्टी के शरीर से आभूषण चोरी करते हुए अज्ञात लोगों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। देशमुख ने कहा, ‘‘चोरी के सिलसिले में कोई शिकायत नहीं की गई है, लेकिन हमने स्वत: संज्ञान लेकर जांच शुरू की है।’’

You may have missed