November 7, 2024

मामूली विवाद में चलती ट्रेन से बच्ची को फेंका

बच्ची गंभीर रुप से घायल,आरोपी गिरफ्तार

रतलाम,15 मार्च (इ खबरटुडे)। रतलाम नीमच रेल मार्ग पर यात्री गाडी से एक नन्ही बच्ची को फेंक देने का एक लोमहर्षक मामला सामने आया। आरोपी ने आपसी विवाद के चलते ऐसा कृत्य किया। बालिका गंभीर रुप से घायल है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना ढोढर व कचनारा के बीच हुई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,केलाखेडी(मल्हारगढ) निवासी कंवरलाल अपनी सात वर्षीय पुत्री लाली को साथ लेकर रतलाम आगरा फोर्ट पैसेंजर से निम्बाहेडा जा रहा था। सुबह करीब नौ बजेे जब ट्रेन माननखेडा गांव के नजदीक से गुजर रही कंवरलाल का गाडी में चल रहे एक व्यक्ति से सीट पर बैठने की बात को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद के चलते आरोपी ने सात वर्षीय लाली को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। बालिका के सिर,चेहरे और कमर में गंभीर चोटें आई है। ट्रेन से फेंकी गई नन्ही बालिका को ग्रामीणजनों और टोल नाके के कर्मचारियों ने फौरन जावरा अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची को फेंके जाने के बाद बच्ची की तलाश में उसका पिता भी माननखेडा पर ही ट्रेन से उतर गया। जबकि बच्ची को धक्का देने वाला आरोपी ट्रेन में ही मौजूद था।
घटना की जानकारी जब जावरा पुलिस को लगी तो सीएसपी जावरा दीपक शुक्ला ने फौरन नीमच पुलिस से सम्पर्क कर आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की व्यवस्था कराई और साथ ही सात वर्षीय बच्ची लाली का जावरा के जिला चिकित्सालय में समुचित उपचार प्रारंभ कराया गया। बच्ची की हालत अब खतरे से बाहर बताई गई है। जावरा सीएसपी श्री शुक्ला ने बताया कि आरोपी को नीमच में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम मोहम्मद तस्लीम फकीर बताया गया है। घटना चलती ट्रेन में होने की वजह से मामला जीआरपी को सौंपा जा रहा है। आरोपी के विरुध्द हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds