December 25, 2024

माँ से माँ को जोड़िये अभियान का भव्य समापन परमार्थ निकेतन के पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी एवं क्षुल्लक पर्वसागर जी के आशीर्वचनों के साथ हुआ

P-1

रतलाम,25 अक्टूबर(इ खबर टुडे )। विगत नौ दिनों से चले आ रहे “माँ से माँ को जोड़िये” अभियान का समापन आज महानवमी को हुआ । प्रतीक दवे रतलामी द्वारा आयोजित इस श्रृंखला में माँ से माँ को जोड़ने का प्रयास किया गया । नवरात्रि के नौ दिनों चले इस अभियान में माँ जगदम्बा के नौ स्वरूपों को घर आँगन में बैठी माँ के साथ जोड़ने का प्रयास किया गया । हर रोज़ हज़ारों की संख्या में लोगों ने इन वीडियोस को देखा व शेयर किया । इस टीम की कोर मेंबर श्रीमती वैदेही कोठारी , आरती राठौर व पूजा राज ने बताया कि लाखों महिलाओं तक इस अनुष्ठान को हम लेकर जाने में सफल हुए । हर नारी में माँ के नौ रूप मौजूद है , इसी विश्वास के साथ इस श्रृंखला का शुभारंभ किया गया था । एस्पायरिंग शी जैसे सुप्रसिद्ध वीमेन अचीवर फोरम के साथ शुरू हुए इस संकल्प में पूरे देश की कई ख्यातनाम हस्तियों ने शिरकत की । हर दिन माँ के रूप की महिमा को माँ के रूप में उपस्थित होकर

माँ शैलपुत्री : प्रथम दिवस

श्रीमती अनामिका जैन अम्बर जी ( ख्यातनाम कवियत्री , ज़ी न्यूज़ फेम)

माँ ब्रह्मचारिणी : द्वितीया

पद्मश्री डॉक्टर लीला जोशी जी (सुप्रसिध्द चिकित्सक व प्रख्यात समाज सेविका)

माँ चंद्रघंटा : तृतीया

श्रीमती सौम्यता तिवारी जी ( फाउंडर एंड सीईओ- ‘एस्पायरिंग शी’ )

माँ कुष्मांडा: चतुर्थी

डॉक्टर पूर्णिमा सुभेदार जी ( लब्धप्रतिष्ठित गायनाकोलोगिस्ट)

माँ स्कंदमाता: पंचमी

श्रीमती नूपुर तिवारी ( नारी उत्थापन समाजसेविका , सशक्त गृहिणी , धर्मपत्नी – श्री अंशुल तिवारी जी भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष )

श्रीमती पूनम जैन विहर्ष ( प्रख्यात भजन गायिका )

माँ कात्यायिनी : षष्टमी

श्रीमती काव्या वर्मा ( नारिहित चिंतक , सशक्त विचारक व आदर्श गृहिणी, धर्मपत्नी – श्री दिनेश वर्मा जी पुलिस अधिकारी )

श्रीमती सुरभि श्रीमाली क्षत्रिय ( सशक्त गृहिणी , महिलाशक्ति प्रेरणास्त्रोत )

माँ कालरात्रि : सप्तमी

श्रीमती प्रियंका राय ओमनंदिनी ( सुप्रसिद्ध युवा वीर रस कवियत्री)

माँ महागौरी : महाष्टमी

श्रीमती प्रियाणी वाणी पंडित ( सुप्रसिद्ध पार्श्वगायिका , स्टार वॉइस ऑफ इंडिया फेम )

माँ सिद्धिदात्री : नवमी

श्रीमती मंजू लोढ़ा ( प्रख्यात लेखिका , लोढ़ा रियल एस्टेट डेवलपर)

सार्थकता प्रदान की ।

मूनलाइट डिजिटल स्टूडियो सिवान के माध्यम से तैयार किये गये वीडियो के कांसेप्ट को क्रिएटर के रूप में अमित गुप्ता , ईशा दवे , विनोद शर्मा व दिलीप दवे का विशेष योगदान रहा ।

ये सभी वीडियो शीघ्र ही ईखबर टुडे की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे , अभी इन्हें प्रतीक दवे रतलामी के फेसबुक पेज पर देखा जा सकता है । ऋषिकेश , कोलकाता , सोमनाथ , हरिद्वार , पुष्पगिरी एवं अन्य कई धार्मिक स्थानों पर इन वीडियोस का डिजिटल माध्यम से मंचन किया गया ।

ये नवरात्रि एक संदेश देकर गयी है कि घर आँगन में विराजित माँ की आराधना जिसने भक्ति भाव से कर ली , समझो उसे नवदुर्गा का आशीर्वाद स्वतः ही मिल गया ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds