रतलाम

मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित करें बुनियादी सुविधाएँ

मुख्य सचिव ने की तैयारियों की समीक्षा 

भोपाल 4 अप्रैल (इ खबरटुडे) मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा ने लोकसभा निर्वाचन -2014 के दृष्टिगत प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने आज एक बैठक में प्रदेश में अब तक की गई निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की।

 

बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविंद एवं अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  वी .एल.कांताराव भी उपस्थित थे।

मुख्य सचिव श्री डिसा ने प्रदेश के 54 हजार 836 मतदान केंद्रों पर पेयजल, प्रकाश, फर्नीचर, शेड एवं मतदाताओं को दी जाने वाली अन्य बुनियादी सुविधाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राज्य में एक प्रतिशत मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में भी विकसित किया जा रहा है।

बैठक में अपर मुख्य सचिव ,स्कूल शिक्षा एस.आर. मोहंती ने बताया कि राज्य में सर्वाधिक 51 हजार 550मतदान केंद्र विद्यालयों में हैं। इन केंद्रों को सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। प्रमुख सचिव ऊर्जा  मो.सुलेमान, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री के. के. सिंह और आयुक्त नगरीय प्रशासन  संजय शुक्ला ने भी आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

 

बैठक में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती अरुणा शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

 

 

Back to top button