मंदसौर जाने के प्रयास में मेधा पाटकर, स्वामी अग्निवेश, सुनीलम गिरफ्तार
धारा 144 के चलते पुलिस ने हिरासत में लिया गया
मंदसौर /ऱतलाम,11जून (इ खबर टुडे)।नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर सहित कई नेताओं को मानन खेड़ा टोल नाके पर रोककर पुलिस हिरासत में ले लिया गया।धारा 144 लगी होने से सभी को मंदसौर के समीप टोल टैक्स पर रोका बया। इसके बाद सभी को पुलिस हिरासत में लिया गया।
मेधा पाटकर के साथ स्वामी अग्निवेश, योगेंद्र यादव, डॉ सुनीलम और पारस सखलेचा को उस समय पुलिस हिरासत में लिया गया जब वे मंदसौर जाने का प्रयास कर रहे थे। इससे इन लोगों ने रतलाम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि मुख्यमंत्री को कुछ दिन और उपवास करना चाहिए तभी यह पता चल पाएगा कि उनके मन में कोई प्रायश्चित की भावना है या नहीं।
वहीं इन लोगों का कहना था कि किसानों को तस्कर बताकर भड़काने में लगी है सरकार।स्वामी अग्निवेश का कहना था कि देश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बड़ा नौटंकी बाज मुख्यमंत्री दूसरा कोई नहीं है।