November 25, 2024

ब्लैक मनी पर सरकार का श्वेत पत्र

नई दिल्ली 21 मई (इ खबरटुडे)। । ब्लैक मनी पर सोमवार को लोकसभा में सरकार ने श्वेत पत्र पेश किया है। फाइनैंस मिनिस्टर प्रणव मुखर्जी ने ब्लैक मनी श्वेत पत्र पेश किया। हालांकि, 50 से ज्यादा पन्नों के इस श्वेत पत्र में ब्लैक मनी का आंकड़ा नहीं बताया गया है।

श्वेत पत्र में कहा गया है कि देश में जमीन की खरीद-फरोख्त में सबसे ज्यादा ब्लैक मनी का इस्तेमाल हो रहा है। साथ ही जूलरी की खरीद में काले धन का इस्तेमाल हो रहा है। श्वेत पत्र में यह भी कहा गया है कि काले धन के इस धंधे में एनजीओ भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक ए.पी. सिंह कह चुके हैं कि विदेश में भारतीयों का 24.5 लाख करोड़ रुपये काला धन जमा है। सिंह का यह बयान सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त समिति की रिपोर्ट के आधार पर आया था।

You may have missed