December 26, 2024

बिहार में महागठबंधन के दिन हुए पूरे? 4 दिन बाद नीतीश ले सकते हैं बड़ा फैसला

nitish lalu

पटना, 11 जुलाई (इ खबरटुडे)। बिहार में जारी सियासी खींचतान के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर गेंद लालू के पाले में डाल दी. मीटिंग में नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया कि भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जेडीयू ने लालू प्रसाद को तेजस्वी यादव पर कार्रवाई करने के लिए चार दिन का अल्टीमेटम दिया है.

नीतीश कुमार के इस फैसले से ये बात साफ हो गई है कि तेजस्वी यादव के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को उन्होंने गंभीरता से लिया है. यानी साफ है कि वो किसी कीमत पर तेजस्वी को डिप्टी सीएम के रूप में नहीं देखना चाहते. जेडीयू नेताओं के साथ मीटिंग के बाद नीतीश ने लालू प्रसाद यादव को साफ संकेत दे दिए कि वो तेजस्वी का इस्तीफा खुद ही ले लें.

आरजेडी ने किया था तेजस्वी के इस्तीफे से इनकार

एक तरफ नीतीश चाह रहे हैं कि लालू यादव खुद अपने बेटे को डिप्टी सीएम पद से हटाएं. वहीं दूसरी तरफ, सोमवार को लालू प्रसाद यादव के घर आरजेडी की जो बैठक हुई, उसके बाद पार्टी ने साफ कर दिया था कि तेजस्वी यादव के इस्तीफे का सवाल ही पैदा नहीं होता.

आमने-सामने नीतीश-लालू

तेजस्वी यादव पर उनकी अपनी पार्टी आरजेडी और गठबंधन पार्टी जेडीयू के स्टैंड को देखा जाए तो दोनों के बीच तलवार खिंची नजर आती है. हालांकि, ये बात भी सामने आई थी कि सोमवार को आरजेडी की मीटिंग से पहले नीतीश कुमार ने लालू यादव से फोन पर बातचीत की थी. बताया जा रहा था कि दोनों के बीच महागठबंधन को बचाने और बिहार के सियासी भूचाल को रोकने पर मंत्रणा हुई थी. मगर दो दिनों में दोनों पार्टियों की मीटिंग से जो रुख सामने आया है, उससे तो यही जाहिर होता है कि बिहार की राजनीति में कोई बड़ा तूफान आने वाला है.

नीतीश ने इसलिए दिया अल्टीमेटम

दरअसल, रविवार को नीतीश-लालू की बातचीत और जेडीयू के सख्त रवैये के बाद ये माना जा रहा था कि सोमवार को लालू यादव  तेजस्वीर के खिलाफ कड़ा फैसला लेकर विपक्ष को खामोश करने का दांव खेल सकते हैं. खबर ये भी थी कि तेजस्वी की जगह लालू के दूसरे बेटे तेजप्रताप यादव को ये जिम्मेदारी जी सकती है.  मगर आरजेडी की मीटिंग में ऐसा कुछ नहीं हुआ. बल्कि पार्टी नेताओं ने मजबूती से तेजस्वी यादव के बने रहने का दावा किया.

विपक्ष की मीटिंग में नहीं लेंगे हिस्सा

एक तरफ नीतीश कुमार जहां आरजेडी से आर-पार के मूड में दिख रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजनीति में भी वो विपक्षी खेमे से दूरी बनाते दिख रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली में उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर हुई विपक्षी खेमों की बैठक में भी नीतीश कुमार ने हिस्सा नहीं लिया. इससे पहले नीतीश राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर बुलाए गए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लंच में भी शामिल नहीं हुए थे. वहीं नीतीश कुमार सार्वजनिक मंच से ये भी कह चुके हैं कि कांग्रेस से उन्हें कुछ सीखने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वो खुद महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू के बताए रास्तों से भटक चुकी है.

राष्ट्रपति उम्मीदवार की बात हो या पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले की तारीफ, नीतीश कुमार पिछले कुछ वक्त से हर राजनीतिक मोर्चे पर बीजेपी की तरफ ही झुकते नजर आए हैं. वहीं बीजेपी भी सार्वजनिक तौर पर ये ऐलान कर चुकी है कि अगर नीतीश लालू के साथ गठबंधन तोड़ते हैं तो बिहार में सरकार बनाने के लिए वो नीतीश का समर्थन करने के लिए तैयार है. ऐेसे में अब इस बात की आशंका ज्यादा है कि अगर चार दिन के अंदर आरजेडी तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम पद से नहीं हटाती तो नीतीश पाला बदल सकते हैं.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds