November 18, 2024

बाढ़ में फंसी महिला ने दिया जुड़वे बच्चे को जन्म, सेना ने बचाया

राजकोट,24 जुलाई (इ खबर टुडे )। गुजरात के राजकोट जिला स्‍थित विनचिया तहसील के नाना मात्रा गांव में भारी बारिश के कारण बाढ़ में फंसी मां समेत नवजात जुड़वा बच्चों व एक अन्य गर्भवती महिला को भारतीय वायु सेना ने बचाया।

दो महिला की गंभीर स्थिति में होने और उन्हें वहां से निकालने का आग्रह मिलते ही मिनटों में वायु सेना का चेतक हेलीकॉप्टर मदद के लिए पहुंच गया। लोकेशन का पता लेकर आग्रह भरा संदेश शाम 4.30 बजे मिला और जवानों के साथ चेतक ने 4.40 पर उड़ान भरी और 5.15 मिनट पर चेतक लोकेशन पर पहुंच गया। भारतीय वायुसेना देश की जनता की सेवा मे पूरी तरह से जुटे हैं। भारी बारिश के बाद बाढ़ की वजह से यह गांव जिले के अन्य हिस्सों से कट गया था।

चेतक जब रास्ते में ही था तब एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दे दिया और उसे तुरंत वहां से मेडिकल सहायता के लिए ले जाने की जरूरत है। इसके बाद चेतक की मदद से महिला की सहायिका व नवजात जुड़वा शिशुओं को लेकर एयरक्राफ्ट जासदान हेलीपैड पर पहुंची जहां उन्हें मेडिकल टीम को आगे की देखरेख के लिए सौंप दिया गया। इसके बाद विमान दोबारा नाना मात्रा लौट गयी और एक अन्‍य गर्भवती महिला जिसे तुरंत इलाज की जरूरत थी, उसे लेकर सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाया जहां मेडिकल स्‍टाफ और एंबुलेंस उसका इंतजार कर रहे थे।

You may have missed