December 25, 2024

फतेहाबाद चंद्रवतीगंज रेल लाईन अमान परिवर्तन का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा

indian-train5

इंदौर में सांसदगणों के साथ बैठक के दौरान कराया ध्यान आकर्षण

उज्जैन 21 जनवरी(इ खबरटूडे)।शुक्रवार को इंदौर में आयोजित पश्चिम रेलवे के रतलाम मण्डल के तहत आने वाले सभी सांसदों के साथ वार्षिक बैठक का आयोजन महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे जी.सी. अग्रवाल द्वारा किया गया था। चूॅंकि सांसद चिंतामणि मालवीय दि. 16 जनवरी से 25 जनवरी तक केंद्रीय राजभाषा समिति के निरीक्षण दौरे पर हैं, इसलिये उनके प्रतिनिधि के तौर पर रेलवे सलाहकार समिति सदस्य महेन्द्र गादिया जी ने बैठक में भाग लिया।

बैठक में सांसद द्वारा उज्जैन संसदीय क्षेत्र के विकास एवं यात्रियों द्वारा की जा रही विभिन्न मांगों की ओर रेलवे के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षण कराया गया। आपने संसदीय क्षेत्र के रेल विकास की अवधारणाओं सहित विकास से जुडे बिन्दुओं एवं मांगों को विस्तृत रूप से रखा।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष आयोजित सांसदगणों के साथ बैठक में सांसद चिंतामणि मालवीय द्वारा अपनी अन्य मांगों के साथ इंदौर रीवा एक्सप्रेस ट्रेन 11704 के समय चक्र में परिवर्तन की मांग प्रमुखता से की गई थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत कर 25 जनवरी से इसे लागू कर दिया जाने की जानकारी महाप्रबंधक रेलवे द्वारा दी गई जिस पर सांसद चिंतामणि मालवीय की ओर से श्री गादिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

मुख्यतः संसदीय क्षेत्र में निम्न रेल सुविधाओं को शीघ्र पूर्ण करने की माग की गई है –
1.रेल बजट 2016-17 में सांसद के प्रयासों से 3 प्रोजेक्ट स्वीकृत किये गये थे। 1. उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज रेल लाईन अमान परिवर्तन 2. उज्जैन नागदा रेल पथ के गंभीर नदी पर स्थित डबल लाईन के नवीन ब्रिज की स्वीकृति 3. उज्जैन देवास इंदौर रेल पथ दोहरीकरण।
2.उज्जैन स्टेशन को रेलवे द्वारा आदर्ष स्टेशन घोषित किया गया है। इसके तहत उज्जैन स्टेशन पर ऐस्केलेटर, प्रथम श्रेणी/वातानुकूलित एवं यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण।
3.12415/12416 इंदौर-सरायरोहिल्ला इंटरसिटी एक्सप्रेस में प्रथम श्रेणी वातानुकूलित का पूरा कोच लगाया जाना चाहिये। वर्तमान में आधा कोच चल रहा है, साथ ही इस गाडी के रेक में से 01 सामान्य कोच कम कर दिया गया है। 01 सामान्य कोच, 01 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान इस गाडी में बढ़ाया जाना चाहिये।
4.रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने जून माह 2016 में उज्जैन आगमन पर इंदौर-अमृतसर ट्रेन को सप्ताह में एक दिन उज्जैन होकर चलाने एवं इंदौर-उज्जैन-लखनउ-पटना होकर गुवाहाटी के लिये एक साप्ताहिक ट्रेन की घोषणा के संबंध में।

5.12185/12186 भोपाल-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस गाडी का उज्जैन तक विस्तार किया जाना चाहिये। पष्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक के साथ भी चर्चा कर इस प्रस्ताव को दिया है। उन्होंने इस हेतु अपनी सहमति जताई है। शीघ्र परीक्षण पूर्ण कर अमल में लाया जाए।
6.59388/59387 इंदौर-नागदा, 59342/59341 बीना-नागदा-रतलाम इन दोनों यात्री गाडियों एवं इंदौर-नागदा-बण्डा सवारी गाडी में डिब्बों की संख्या बढ़ाकर 12-12 डिब्बे की जाना चाहिये। वर्तमान में ये गाडियाॅं 8-9 डिब्बे के साथ चल रही है।
7.18244/18243 भगत की कोठी, 18246/18245 बीकानेर, बिलासपुर इन दोनों ट्रेनों को विक्रमगढ़ आलोट में स्टाॅपेज दिया जाना चाहिये।
8.इंदौर-उज्जैन-उदयपुर एक्सप्रेस, इंदौर-उज्जैन-गांधीनगर षांति एक्सप्रेस में दो-दो सामान्य डिब्बे बढाया जाना चाहिये।
9.गाडी क्रमांक 12471/12472 बांद्रा-श्री वैष्णव देवी कटरा 12473/12474 अहमदाबाद, 12475/12476 हापा एक्सप्रेस, 12477/12478 जामनगर, वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस इन सभी ट्रेनों का विक्रमगढ आलोट में स्टाॅपेज दिया जाना चाहिये।
10.धौंसवास के क्यू रेलवे क्रासिंग के संबध्ंा में तथा रतलाम-अजमेर ट्रेन 19653/19654 को इंदौर तक चलाया जाना चाहिये।
11.उज्जैन शहर से लगे हुए उज्जैन-देवास रेलपथ के रेलवे लेवल क्रासिंग क्रमांक- 03 लाईन 4/5-7 को अचानक बन्द कर दिया गया। इस गेट के बन्द हो जाने से ग्रामीण जनता, दिव्यांगजन, वृद्धजन, एव इस क्षेत्र से लगे हुए औद्योगिक क्षेत्र के कामगार, श्रमिक, ठेलेवाले एवं बेलगाडी वालों को अत्यधिक परेशानी हो रही है। भारतीय रेलवे की नीति अनुसार इस समपार पर अण्डर पास बनाने का प्रस्ताव तैयार कर तत्काल रेलवे बोर्ड को भेजा जाए तब तक इस समपार को पूर्वानुसार प्रारंभ किया जाए।
12.औद्योगिक क्षेत्र नागदा में कई महत्वपूर्ण सुपरफास्ट मेल एक्सप्रेस गाडियों का स्टाॅपेज नहीं है। जैसे हैदराबाद-अजमेर, सूरत-मुजफ्फरपुर, बांदरा-लखनउ साप्ताहिक, रामनगर-बांदरा साप्ताहिक, हरिद्वार-वलसाड । इन सभी ट्रेनों के स्टाॅपेज नागदा में अतिशीघ्र प्रारंभ किये जाना चाहिये।
13.12465/12466 इंदौर जबलपुर रणथम्बौर एक्सप्रेस का महिदपुर रोड स्टेशन पर स्टाॅपेज दिया जाना चाहिये।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds