December 24, 2024

पीएम मोदी बोले- MP से कांग्रेस के कल्चर का ट्रेलर दिखा

modi awoad

सीधी,26 अप्रैल (इ खबर टुडे)। वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मध्य प्रदेश के सीधी पहुंचे। सीधी में मंच से पीएम मोदी ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब बच्चों के लिए, प्रसूता माता के पोषक आहार के लिए चौकीदार की सरकार दिल्ली से पैसे भेजती है। वो पैसे मध्य प्रदेश में चोरी हो गए और यहां के लोगों ने तुगलक रोड चुनावी घोटाला कर दिया।बोरे भर-भर के नोट मिले हैं। इनकम टैक्स की रेड के बाद कांग्रेस के लोग कहते हैं, हम तो नेता हैं हमारे वहां क्यों रेड कर रहे हो। अरे, देश का कानून सबके लिए समान होता है। अगर मोदी गलती करता है तो मोदी के घर भी इनकम टैक्स को रेड करनी चाहिए, सबके लिए कानून समान होना चाहिए। दिल्ली से लेकर भोपाल तक कांग्रेस में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है। आपका ये चौकीदार चौकन्ना है। नामदार हो या उनके रागदरबारी, कोई नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार से उनके कल्चर का ट्रेलर दिखा।

पीएम ने कहा कि आपके आशीर्वाद से बहुत लक्ष्य हासिल हुए और जो बाकी है उनको भी आपके ही सहयोग से पूरा करने वाला हूं। साथियों इस जगह के साथ बीरबल का नाम जुड़ा है। बीरबल की खिचड़ी को देश का बच्चा-बच्चा जानता है। कांग्रेस अपने महा मिलावटियों के साथ ऐसी ही खिचड़ी पकाने वाली थी।

लेकिन तीन चरणों के चुनाव के बाद अब कांग्रेस को समझ आ गया है कि उनकी यह खिचड़ी नहीं पकने वाली है। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद अजयप्रताप‍ सिंह, भाजपा के विधायक, सीधी प्रत्यायाी रीती पाठक, रीवा प्रत्याशी जनार्दन मिश्र, लोकसभा प्रभारी पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds