mainब्रेकिंग न्यूज़मंदसौरमध्य प्रदेशरतलाम

पटरी पर लौट रहा मालवा-निमाड़ अंचल, पिपलियामंडी में नहीं खुली दुकानें

मालवा-निमाड़,11जून (इ खबर टुडे)।अंचल अब पटरी पर लौट रहा है। मंदसौर के पिपलियामंडी में लोगों ने रविवार को भी दुकानें नहीं खोली। यहां जिन दुकानों में आगजनी हुई है, उनके मालिकों के तीन परिवारों के छह लोग डर के मारे लौटे नहीं हैं।

मंदसौर में रविवार को कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव और एसपी मनोज कुमार सिंह ने सीतामऊ, सुवासरा, गरोठ, शामगढ़ और भानपुरा तक दौरा किया। यहां व्यापारियों और अन्य लोगों से बातचीत कर माहौल शांत होने की बात कही और उनसे सहयोग के लिए कहा। पिपलियामंडी में दुकानदार सुरक्षा की गारंटी चाह रहे हैं।

नीमच में हिंसक घटनाओं में पुलिस ने 3 मुकदमे दर्ज किए हैं। इनमें 573 लोगों को आरोपी बनाया गया है। 23 नामजद भी हैं। प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस साक्ष्य जुटाने में व्यस्त है। इधर खंडवा में 15 दिन बाद खुले हाट बाजार में गिलकी 60, भिंडी 60 , हरी मिर्च 60 और टमाटर 30 रुपए किलो तक बिके।

Back to top button