निर्भया के दोषियों को देनी है फांसी…पवन जल्लाद से कहो कि रहे तैयार
नई दिल्ली,13 दिसंबर (इ खबर टुडे)।निर्भया केस में चारों दोषियों को शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा है कि रिव्यू पर फैसलें का इंतजार करें।
इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले पर अगली सुनवाई के लिए 18 दिसंबर की तारीख तय कर दी है। कोर्ट चाहता है कि जिन दोषियों ने दया याचिका दायर नहीं की है, वे या तो दया याचिका दायर कर दें या नहीं करना चाहते हैं तो बता दें। इस बीच, तिहाड़ जेल में दोषियों को फांसी देने की तैयारियां भी तेज हो गई हैं।
निर्भया की मां ने कहा कि 17 तारीख को सुप्रीम कोर्ट और फिर 18 तारीख को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होगी। मुझे पूरा भरोसा है कि यह सुनवाई की आखिरी तारीख होगी और इस दिन डेथ वारंट जारी होगा।
आरोप के वकील की दलील
आरोप पक्ष के वकील एपी सिंह ने सुनवाई के बाद कहा कि विनय की ओर से कोई याचिका दायर नहीं की गई है। यह झूठ फैलाया गया है। वह बीएम पास है। याचिका पर उसके कहीं हस्ताक्षर नहीं हैं।
इस बीच, तिहाड़ जेल से खबर है कि चारों दोषियों का मेडिकल करवाया गया है और चारों की सेहत बिल्कुल ठीक बताई गई है। हालांकि एक दोषी ने नींद नहीं आने की शिकायत की। वीडियो कॉन्फ्रिंस के जरिए दोषियों से बात कर सकते हैं जज। निर्भया की मां ने याचिका दायर कर मांग की है कि दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी कर दिया जाए।
पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद सुनवाई की अगली तारीख 18 दिसंबर तय की है। इस दिन 2 बजे सुनवाई होगी। जज ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में दोषी अक्षय सिंह की याचिका लंबित है। इस पर फैसला आने के बाद ही सुनवाई होगी।