नवरात्री पर मिट्टी की मूर्तियों के निर्माण से पर्यावरण संरक्षण
रतलाम 26 सितम्बर(इ खबरटुडे)।मध्यप्रदेष शासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु अनेक प्रयास किये जा रहे है। इस तारतम्य में आगामी नवरात्री पर्व पर मूर्ति निर्माताओं से आग्रह किया गया हैं कि वे प्लास्टर आॅफ पेरिस की मूर्तियों के स्थान पर मिट्टी की मूर्तियों का निर्माण करें एवं धर्मावंलबी नागरिक बंधुओं से भी आग्रह किया गया हैं कि वे मिट्टी की मूर्तियों का प्रयोग कर पुजा अर्चना की जाये ताकि पर्यावरण का संरक्षण भी किया जा सकें।
स्कूली बसांे में महिला सहायक नियुक्त होगी – आरटीओ
जिला परिवहन अधिकारी रतलाम ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्कूली बसों में छात्राओं को लाने एवं ले जाने के संबंध में निर्देषित किया गया हैं कि छात्राओं को लाते ले जाते समय उनकी सुरक्षा हेतु बसों में महिला सहायकों की भी नियुक्ति की जाये ताकि अकेली बालिकाओं को स्कूल आने की अवस्था में असुरक्षित एवं असहज अनुभव न हो।इस प्रकार शैक्षणिक संस्था के संस्थापक/प्राचार्य स्कूली बसों में महिला सहायकों को नियुक्त करेगे।