नगर में हर दिन बारिश के साथ खुल रही सीवरेज लाइन की पोल
रतलाम,28 जून (इ खबरटुडे)।रतलाम नगर में सीवरेज लाइन के घटिया कार्य की पोल एक बाद एक खुलती ही जा रही है। जहां मंगलवार रात्री को हुई बारिश से नगर के कई क्षेत्रों में सड़के धस गई थी वहीं गुरुवार सुबह हुई तेज़ बारिश से सड़के पूरी तरह से बह गई। सीवरेज लाइन का कार्य करने वाली कम्पनी के इस घटिया कार्य से परेशान जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। दिलीप नगर में सीवरेज लाइन डालने के दौरान मुख्य सड़क के बीच में खुदाई की गई थी,जहां कार्य पूरा होने के बाद ठेकेदार दवारा मात्र मिट्टी डाल दी थी और उस पर गिट्ठी के साथ डामर की हल्की परत बना कर काम चलाऊ सड़क बना दी थी, जिसके बाद गुरुवार सुबह हुई बारिश के साथ यह मुख्य सड़क पूरी तरह से बह गई। जिसके कारण दिलीप नगर के साथ अर्जुन नगर जाने वाला रास्ता बाधित हो चूका है।
नगर के अधिकांश क्षेत्रों में आम-लोग सीवरेज लाइन की घटिया कार्य प्रणाली के चलते परेशानियों से झूझ रहे है। रतलाम नगर की जनता जहां सीवरेज कार्य के चलते पिछले कई महीनो से धूल भरी सड़को पर चलने को मजबूर रही थी वही अब बारिश में कीचड़ भरी सड़को पर चलने को मजबूर हो चुकी है। सीवरेज कार्य के बाद किये गए मरम्मत कार्य में लापरवाही नगर में हर तरफ देखी जा सकती है।