mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत, साले-बहनोई की मौत

छिंदवाड़ा,17 दिसंबर(इ खबरटुडे)। दो दिन बाद होने वाली बहन की सगाई के लिए गेहूं पिसवाने जा रहे युवक और उसके बहनोई की दो कारों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में मौत हो गई।

हादसा उमरानाला और सिल्लेवानी के बीच हुआ। पुलिस के अनुसार, उमरानाला पुलिस चौकी क्षेत्र के सिल्लेवानी निवासी राजकुमार यादव की बेटी की बुधवार को सगाई होना था।

इसके लिए राजकुमार का बेटा सतीश बहनोई मऊ निवासी सुरेन पिता जगन यादव (34) के साथ रविवार शाम कार से गेहूं पिसवाने उमरानाला गया था। लौटते समय सामने से आ रही कार से उनकी कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार चला रहे सतीश की मौके पर मौत हो गई, जबकि सुरेन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Back to top button