रतलाम

थ्रेशर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

रतलाम,22 मार्च(इ खबरटुडे)। यहां से करीब छ: किमी दूर स्थित ग्राम पलसोडा में आज सुबह करीब ग्यारह बजे थ्रेशर की चपेट में आने से एक खेतीहर मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना वीभत्स था कि मजदूर का पूरा शरीर थ्रेशर के भीतर पंहुच गया था.उसके शरीर के टुकडो को थ्रेशर काट कर निकाला गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,पलसोडा निवासी मोहनलाल राठौर 50,गांव के ही कैलाश आंजना के खेत पर गेंहू निकालने गया था। कैलाश आंजना के खेत पर पर्वतलाल की थ्रेशर मशीन लगाई गई थी,जिससे कटे हुए गेंहू साफ किए  जा रहे थे। मोहनलाल इसी थ्रेशर पर काम कर रहा था। अचानक उसका एक हाथ मशीन के भीतर चला गया और देखते ही देखते उसका आधा धड मशीन के भीतर चला गया। उसके शरीर के टुकडों को थ्रेशर काट कर निकाला गया।
नामली पुलिस ने इस मामले में खेत मालिक कैलाश आंजना और थ्रेशर मशीन मालिक पर्वतलाल के विरुध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

Back to top button