तेलुगु फिल्मों के कॉमेडियन वेणु माधव का 39 साल की उम्र में निधन, लीवर ट्रांस्प्लांट के बाद बिगड़ी थी हालत
हैदराबाद,25 सितंबर (इ खबरटुडे)। साउथ इंडियन फिल्मों के कॉमेडियन वेणु माधव का निधन हो गया। बीते दिनों वेणु माधव की तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें 7 सितंबर को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वेणु, किडनी और लीवर से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे।
लीवर ट्रांसप्लांट के बाद बिगड़ी हालत: डॉक्टर की सलाह पर ही उन्हें 22 सितम्बर को हॉस्पिटल से लीवर ट्रांसप्लांटेशन के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। हालात बिगड़ने के बाद सिकंदराबाद के एक हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर रखा गया। इसके बाद दोपहर 12.20 मिनट पर वेणु का निधन हो गया। वेणु के निधन की खबर वामसी काका ने ट्विटर पर शेयर की।
साल 1996 से कर रहे थे फिल्में : 1996 से फिल्मों में एंट्री करने वाले वेणु की आखिरी फिल्म 2016 में आई डॉ. परमनंदैया थी। वेणु ने करीब 170 तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को लोट-पोट होने पर मजबूर कर दिया था।