January 14, 2025

तमिलनाडु के कोयंबटूर में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत

nigam

कोयंबटूर,02 दिसंबर (इ खबरटुडे)। तमिलनाडु के कोयंबटूर में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कोयंबटूर में भारी बारिश से तीन मकान जमींदोज हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कोयंबटूर के निकट नादूर गांव में भारी बारिश के कारण 15 फीट उंची दीवार ढह गई। दीवार की चपेट में आने से 10 महिलाओं सहित 15 लोगों की मौत हो गई।

मलबे में दबे बाकी लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसे स्थानीय लोगों की मदद से दमकल विभाग चला रहा है। वहीं, अब तमिलनाडु सरकार इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपयों का मुआवजा देगी।

पुलिस ने कहा कि तमिलनाडु के मेट्टुपालयम में भारी बारिश के कारण चार घरों की दीवार गिरने से चार महिलाओं सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि घरों में कई लोग थे। भारी बारिश के कारण एक निजी परिसर की दीवार जर्जर हो गई थी। पुलिस ने बताया कि राहत व बचाव कर्मियों ने अब तक नौ शव निकाले हैं।

बता दें कि तमिलनाडु के कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में और बारिश होने का पुर्वानुमान जताया है। बता दें कि चेन्नई में भारी बारिश के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई।

You may have missed