देश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

गुजरात कांग्रेस में बगावत, कल और आज में 6 विधायकों ने छोड़ दी पार्टी

अहमदाबाद, 29 जुलाई (इ खबरटुडे)। बिहार के बाद अब कांग्रेस गुजरात में भी मुश्किलों के दौर से गुजर रही है। जहां एक तरफ गुरुवार को तीन कांग्रेस विधायकों ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है वहीं शुक्रवार को भी तीन विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद अब कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अहमद पटेल की मुश्किलें बढ़ गईं हैं।

माना जा रहा है कि अभी और विधायक पार्अटी छोड़ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार अहमद पटेल के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। बता दें कि इससे पहले विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक बलवंत सिंह राजपूत समेत दो अन्य विधायक तेजश्री पटेल और पी आई पटेल ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

वरिष्ठ नेता बलवंत सिंह शंकरसिंह वाघेला के समधी हैं। पटेल ने यह भी कहा कि कांग्रेस में कुछ लोगों के हाथ में नेतागिरी है, अहमद पटेल लंबे समय से गुजरात से राज्यसभा के लिए चुने जा रहे हैं इस बार किसी दूसरे वरिष्ठ नेता को मौका मिलने के उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिससे कांग्रेस नेताओं में नाराजगी बढ़ रही है।

Back to top button