कलेक्टर ने जावरा, आलोट एवं ताल का भ्रमण किया
साधिकारी अभियान का जायजा लिया
रतलाम 01 अगस्त (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज जावरा, आलोट एवं ताल के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर साधिकार अभियान का जायजा लिया। उन्होनें गॉवों में मौजूद नोडल अधिकारी एवं ग्राम स्तरीय दल के सदस्यों को निर्देशित किया कि गॉव के प्रत्येक हितग्राहियाें को लाभ मिलना सुनिश्चित हो जाना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि लोगों के घर-घर जाकर उनकी पात्रता से संबंधित जानकारी पुछकर, वे जिस भी योजना में लाभान्वित हो सकते हैं, उन्हें उसके लाभ दिलाये। साधिकार अभियान के समाप्त हो जाने पर किसी भी पात्र हितग्राही की शिकायत प्राप्त नहीं होना चाहिए। जिसे किसी भी योजना में लाभ नहीं मिला। कलेक्टर ने कहा कि योजना का लाभ नहीं मिलने पर ग्राम स्तरीय सदस्यों
एवं नोडल अधिकारियों के विरूध्द कार्यवाही की जावेगी।
कलेक्टर ने प्रधाममंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल में पंजीकृत श्रमिकों को लाभ दिलाने के साथ ही जिन व्यक्तियों के पंजीयन नहीं हुए हैं उनका पंजीयन करने एवं पंजीयन समाप्ति के बाद नवीन पंजीयन करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि साधिकार अभियान के अंतर्गत चिन्हित की गई समस्त हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। जिन गॉवों में कलेक्टर को थोडी सी भी लापरवाही नजर आयी तो उनकी खेर नहीं। कलेक्टर ने सख्त हिदायत दी की उसके विरूध्द कठोर कार्यवाही की जावेगी।