December 25, 2024

कलेक्टर ने  जनसुनवाई में 126 आवेदनों के निराकरण के निर्देश जारी किए गए

Collector Meeting

रतलाम,12 जून(इ खबरटुडे)। जिला स्तरीय जनसुनवाई आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान तथा अपर कलेक्टर डॉ. कैलाश बुन्देला ने जनसुनवाई की। इस दौरान 126 आवेदनों के निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों में जारी किए गए।

जनसुनवाई में जनपद आलोट के ग्राम लुणी में पेयजल समस्या निराकरण के लिए नवीन नलकूप खनन की मांग की गई। निराकरण के लिए ईई पीएचई को निर्देशित किया गया। इसी तरह ग्राम रावदिया तहसील रतलाम के सीताराम भग्गाजी, भेरूलाल, समरथ, जसोदाबाई ने आवेदन दिया कि उनकी जमीनों में सिंचाई के लिए उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित करवाया जाए। आवेदन पर विद्युत कंपनी के अधीक्षण यंत्री तथा सहायक आयुक्त ट्राइवल को निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई में ग्राम पंचायत बिबडोद के ग्राम सरवनी खुर्द निवासी बब्बू नायक, मुकेश, कालू, रमेश रामा, अमरिया, नानूराम, जगदीश आदि ग्रामीणों ने आवेदन दिया कि ग्राम बिबड़ोद द्वारा उनके गांव में चार साल में एक भी विकास कार्य नहीं किया गया, यहां प्रधानमंत्री आवास भी उपलब्ध नहीं हुए। सरपंच द्वारा इस गांव के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। आवेदन पर सीईओ जिला पंचायत को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।

सेजावता ग्राम की सीतला कॉलोनी रहवासियों मायाराम, वजेराम, कैलाश, भंवरलाल, विक्रम ने आवेदन दिया कि उनके मकानों के सामने बिजली के पोल है, इस कारण आने जाने में कठिनाई होती है, पोल हटवाए जाए। आवेदन पर अधीक्षण यंत्री विद्युत को कार्यवाही के निर्देश दिए।

इसी प्रकार जनसुनवाई में आशाराम बापू नगर रतलाम के महेश कुमार शर्मा ने आवेदन दिया कि उनकी माताजी श्रीमती प्रभादेवी शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाजना में पदस्थ होकर सेवानिवृत्ति पश्चात मृत्यु भी हो गई थी। उनकी पेंशन राशि व अन्य भुगतान अभी तक नहीं किए गए है। ग्रेज्यूटी अवकाश नकदीकरण का भुगतान भी नहीं हो पाया है, जबकि सेवानिवृत्ति के दो वर्ष बीत चुके हैं। इस आवेदन पर अपर कलेक्टर डॉ. कैलाश बुन्देला ने सीएमएचओ रतलाम को तत्काल कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा है कि यह बेहद महत्वपूर्ण है कि सेवानिवृत्ति के दो वर्ष बाद भी अब तक कोई स्वत्वों का भुगतान नहीं हुआ है, तत्काल भुगतान कार्यवाही की जाए। इस आवेदन को समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में शामिल किया गया है।

जनसुनवाई में ग्राम सिमलावदा तहसील रतलाम निवासी जुगल पिता अम्बाराम ने आवेदन दिया कि उसके स्वामित्व दो हैक्टेयर से अधिक भूमि का सीमांकन किया जाना है। पड़ोसी कृषकों ने उसकी भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है। आवेदन पर तहसीलदार रतलाम को सीमांकन करवाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा बाजना तहसील के राजापुरा माताजी के 15-20 परिवारों द्वारा आवासीय पट्टे दिए जाने की मांग की गई। आवेदन पर एसडीएम सैलाना को परिश्रम करके आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds