कलेक्टर ने किया निरीक्षण, व्यवस्थागत दिये निर्देश,माननीय मुख्यमंत्री का सम्भावित रतलाम दौरा
रतलाम ,02जून(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज पुलिस अधीक्षक अमीतसिंह के साथ आगामी 04 जून को प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के सम्भावित भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सालाखेड़ी फोरलेन रोड़, सद्भावना सम्मेलन स्थल और बंजली हवाई पट्टी का मौका मुआयना किया। कलेक्टर ने सालाखेड़ी फोरलेन रोड़ के लोकार्पण हेतु आयोजन स्थल का अवलोकन कर मंच, पार्किग व जन सामान्य की बैठक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने सालाखेड़ी फोरलेन रोड़ पर लाईटिंग व्यवस्था को तत्काल नगर निगम को सुपुर्द करते हुए चालु करवाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री मनोज कुमार सक्सेना को दिये।
कलेक्टर ने सद्भावना सम्मेलन स्थल का भी अवलोकन कर विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सद्भावना सम्मेलन में माननीय सतपाल महाराज के द्वारा प्रवचन दिये जायेगे। वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए सम्मेलन स्थल पर बिजली की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये। उन्होने निर्देशित किया कि कार्यक्रम समाप्त होने तक विद्युत विभाग के दो कर्मचारी हर समय मौजूद रहेगे। विद्युत कंट्रोल रूम मंे भी विद्युत विभाग का एक कर्मचारी रहेगा। सम्मेलन स्थल पर मंच, पार्किग, भोजन व्यवस्था एवं अतिथियों के ठहरने के स्थल का भी अवलोकन किया जाकर आवश्यक निर्देश कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का भी निरीक्षण किया। हवाई पट्टी पर आवश्यक बेरिकेडिंग को अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिये गये। भ्रमण में कलेक्टर के साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोमेश मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खण्डेल, एसडीएम श्रीमती नेहा भारतीय, सीएसपी विवेकसिंह चौहान सहित अधिकारीगण मौजूद थे।