November 25, 2024

एन.ओ.सी. के लिए 10 नवंबर तक आवेदन स्वीकारे जाएंगे

सभी आवेदनों का निराकरण 11 नबंबर तक अनिवार्य रूप से किया जाए

रतलाम,9 नवंबर(इ खबरटुडे)। नगरीय निकाय निर्वाचन के सम्बंध में नगर पालिक निगम, विद्युत विभाग एवं अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) कार्यालय द्वारा प्रदान किए जाने वाले अदेय प्रमाण पत्रों (एनओसी) के लिए आवेदकों से आवेदन 10 नवंबर को सायं 5.30 बजे तक स्वीकारें जाएं तथा 11 नबंबर तक सभी आवेदनों का अनिवार्य रूप से निराकरण कर लिया जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. संजय गोयल ने नगरीय निकाय निर्वाचन के संबंध में आज आयोजित बैठक में दिए।
नगरीय निकाय निर्वाचन के संबंध में नगरीय निकाय तथा मप्र. विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जारी किए जाने वाले अदेय प्रमाण पत्रों तथा अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा जारी किए जाने वाले जाति प्रमाण पत्रों की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अदेय प्रमाण पत्रों के लिए आवेदकों से 10 नवंबर को सायं 5.30 बजे के पूर्व आवेदन ले लिए जाएं। उसके बाद आवेदन नहीं लिए जाएंगे। 11 नवंबर तक सभी आवेदनों के अदेय प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएं ताकि नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर से पूर्व सभी आवेदकों को अदेय प्रमाण पत्र उपलब्ध हो जाएं।
बैठक में  निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने बताया कि निगम में आज तक कुल 565 आवेदन प्राप्त हुए है,जिनमें से 312 के अदेय प्रमाण पत्र प्रदान किए जा चुके हैं। शेष में से 135 आवेदन पत्रों पर अदेय प्रमाण पत्र वितरण हेतु तैयार हैं तथा आवेदक निर्धारित शुल्क जमा कर कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त शेष रहे 118 आवेदनों का निराकरण आज सायं तक कर दिया जाएगा। मप्र. विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री द्वारा बताया गया कि अभी तक प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर श्री सुनील कुमार झा ने बताया कि जाति प्रमाण पत्रों के लिए अब तक प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है तथा इसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों का भी तत्काल उसी दिन निराकरण किया जाएगा।
बैठक में अपर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  हरजिंदरसिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी  विनय कुमार धोका, परियोजना अधिकारी शहरी विकास एस.कुमार उपस्थित थे।

You may have missed