December 26, 2024

एटीएस ने चेन्नई से पकड़ा आईएस ऑपरेटिव, फंड ट्रांसफर करने का संदेह

thif ujjain

जयपुर/चेन्नई,04 जुलाई(इ खबरटुडे)।राजस्थान आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) ने मंगलवार को चेन्नई से आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से जुड़े होने के संदेह में एक शख्‍स को गिरफ्तार किया है। एटीएस टीम ने कथित तौर पर आईएसआईएस को फंड ट्रांसफर करने के आरोप में यह गिरफ्तारी की। संदिग्ध की पहचान हारून के रूप में हुई है जिसे आगे की जांच के लिए दिल्ली के रास्ते जयपुर ले जाया गया है।राजस्थान एटीएस जयपुर लाने के बाद इससे और पूछताछ करेगी और इसके बाद कुछ और जानकारियों सामने आ सकती है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ माह पहले राजस्थान के सीकर से पकड़े गए आईएस संदिग्ध जमील अहमद की निशानदेही पर हारून को गिरफ्त में लिया गया। जमील हारून के जरिये ही आईेसआईएस के लिए फंडिंग का काम करता था। जमील खुद मुंबई में रहता था और हारून यहां रह कर फंड जुटाने का काम करता था, जो सीरिया, लेबनान सहित विभिन्न देशों में आईएसआईएस आतंकियों को भेजा जाता था।

एटीएस टीम ने उसकी गिरफ्तारी एक अन्‍य संदिग्‍धों (जमील अहमद और मोहम्‍मद इकबाल) के बाद की है जो पहले से उनकी हिरासत में हैं। पिछले वर्ष नवंबर माह में एटीएस टीम ने राजस्‍थान के सीकर जिले से आईएसआईएस को फंड ट्रांसफर करने के जुर्म में जमील अहमद को गिरफ्तार किया था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds